कोरोना काल के बाद बहुत चीजें बदली है। बदलती कार्यशैली को देखते हुए पशुपालन विभाग भी अपडेट हो गया है। पशुपालकों तक त्वरित जानकारी पहुंचाने के लिए मोबाइल एप व इंटरनेट के माध्यम से पशुपालकों को घर बैठे जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। 

यहां तक की उन्नत नस्ल के पशुओं की खरीद-बिक्री के साथ पशु मेल भी अब मोबाइल पर उपलब्ध है। इसमें सबसे अहम साबित हो रहा है पशु आहार ऐप तथा Merapashu360 एप।जिसके द्वारा अब पशुपालकों को अच्छी भैंस की नस्ल खरीदने अथवा उनके पोषण संबंधित समान खरीदने के लिए चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। बस एक क्लिक पर सबकुछ घर बैठे मिल जाएगा।

आजकल पशुपालन के लिए एप के द्वारा ऑनलाइन सेवाएं किसानों के लिए बहुत उपयोगी हैं। पशुपालकों को इसकी जानकारी दी जा रही है। 

इंटरनेट पर इसकी वेबसाईट तथा गूगल प्लेस्टोर पर मोबाइल एप भी हैं,जो कि पशुपालकों को काफी सुविधाएँ प्राप्त कराता है । 

अब ऑफलाइन पशु मंडी की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है जब आप गाय,भैंस, बछिया गाय, झोटी भैंस या बछिया या नर गाय, भैंसा या नर भैंस सहित सभी प्रकार के जानवरों या पशू को घर बैठे खरीद और बेच सकते हैं। तथा कोई भी पशु आहार सबंधित समान आप यहां से खरीद सकते है। बड़ी से बड़ी और अच्छी से अच्छी नस्ल के पशु आपको मेरापशु 360 एप पर आसानी से मिल जाती है। 

कौन सी नस्ल ऑनलाइन खरीदने पर पशुपालकों को बना सकती है मालामाल ? 

भारत में भैंस पालन शुरू से ही एक फायदेमंद व्यवसाय है। यह व्यवसाय ना केवल भारत में दूध आपूर्ति करता है बल्कि इसमें रोजगार की काफी संभावना होती हैं। भैंस के कुल दूध का 57% योगदान देता है। 

भारत में मुख्यतः मुर्रा भैंस नस्ल की भैंस पाली जाती हैं। सभी भैंसों में मुर्रा भैंस सबसे मशहूर है।मुर्रा भैंस को लोग ”हरियाणा की शान” भी कहते हैं । मुर्रा भैंस भारत की सबसे चर्चित और सर्वोत्तम भैंसों में से एक है। 

यह भारत के हरयाणा राज्य के रोहतक, जींद, हिसार, झज्जर, फतेहाबाद, गुरुग्राम आदि जिलों एवं पंजाब राज्य में पायी जाती है। भारत के अलावा यह भैंस इटली, बल्गेरिया, फिलीपींस, मलेशिया, थाईलैंड, मिस्र, चीन, इंडोनेशिया,  नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, वियतनाम, ब्राजील और श्रीलंका आदि में भी पाली जाती है। 

मुर्रा भैंस को हरियाणा में काला सोना कहा जाता है।  हालांकि, यह नस्ल देश के लगभग सभी हिस्सों में फैल गई है और इस नस्ल का शुद्ध रूप में या तो प्रजनन किया जा रहा है या स्थानीय भैंसों के साथ प्रजनन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। 

मुर्रा भैंस की शारीरिक विशेषता कैसी है ?

  • मुर्रा नस्ल के पशु भारी-भरकम डील-डौल वाले होते हैं। 
  • इसका रंग बिल्कुल गहरा काला और लम्बी पूंछ मुर्रा भैंस की प्रमुख पहचान है। 
  • इनके सींग छोटे और अन्दर की ओर कसकर मुड़े होते हैं। 
  • इनका पिछला हिस्सा चौड़ा तथा अगला हिस्सा संकरा होता है। 
  • मुर्रा भैंस के कान छोटे, पतले और सतर्क होते हैं। 
  • त्वचा अन्य भैंसों की तुलना में नरम, कम बाल के साथ चिकनी होती है।
  • मादा पशु का वजन लगभग 650 किलोग्राम के आसपास होता है तथा मादा पशु की ऊंचाई 133 सेंटीमीटर के आसपास होती है। 
  • नौजवान नर पशु का वजन 750 किलोग्राम के आसपास होता है तथा उसकी ऊंचाई 142 सेंटीमीटर के आसपास होती है। 
  • प्रथम बियाने की उम्र मुर्रा भैंस पहली बियांत की उम्र 3 साल है । 
  • इनकी बियांत की अवधि 400- 500 दिन होती है ।  
  • मुर्रा भैंस के दूध देने की अवधि 300 दिन (कम से कम 230 दिन उच्च गुणवत्ता के दूध वाली मुर्रा) होती है 
  • मुर्रा भैंस भारत में सर्वाधिक दूध देती है। 
  • यह भैंस प्रतिदिन 15-18 लीटर दूध देती है लेकिन इस भैंस ने ऑल इंडिया मिल्क यील्ड कॉम्पिटीशन में सर्वाधिक 31.5 किलोग्राम दूध देकर रिकॉर्ड बनाया है । 
  • इस भैंस की ब्यात की अवधि 280-300 दिन होती है। 
  • मुर्रा भैंसे अपने एक दूधकाल में लगभग 1800 से 4000 लीटर तक दूध देती हैं।

मुर्रा भैंस के दूध में वसा की मात्रा 7 से 8 प्रतिशत होती है।  यही कारण है की इस भैंस का अन्य नस्लों से दूध काफी महंगा बिकता है। और खूब खोजा जाता है । 

मुर्रा भैंस से लाभ और फायदे

  • मुर्रा भैंसों के अनेकों लाभ है जिस वजह से इस नस्ल का सर्वोच्च स्थान है । 
  • मुर्रा भैंस सभी भैंस नस्लों में सर्वाधिक दूध देते हैं। 
  • एक मुर्रा भैंस प्रतिदिन 15-18 लीटर दूध देती है । 
  •  मुर्रा भैंस भारत में किसी भी तरह की जलवायु परिस्थितियों को अपनाने में सक्षम होते हैं। 
  • ये भारत में अधिकतर राज्यों में पाले जाते हैं। 3. ये भैंस नस्ल रोग प्रतिरोधी हैं।
  • सूखे की स्थिथि में भी ये पशु कम चारे में पनपने में सक्षम होते हैं। 

मुर्रा भैंस मूल्य मुर्रा भैंस का मूल्य उम्र, दुग्ध क्षमता और अन्य कारकों पर निर्भर करता है। 

औसतन, इन्हें 60,000 से 1 लाख 30 हजार रुपये तक बेचा जाता है।  

वो कौन सी बातें है जो आपको भैंस खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिए :

पशु खरीदते समय पशु चिकित्सक से अवश्य परामर्श लें। तथा पशु खरीदने से पहले पशु के बारे में अच्छे से पता कर लें जैसे – 

  • पशु कितने वर्ष का है। 
  • पशु प्रतिदिन कितना दूध देता है । 
  • पशु कोई रोग से पीड़ित तो नहीं (पशु स्वस्थ एवं सामान्य वजन का होना चाहिए)।
  • पशु ने कितने बछड़ों को जन्म दिया है, आदि । 

 मुर्रा भैंस कहाँ से खरीदें :

आप खरीद बिक्री के लिए घर बैठे ही अपना काम चला सकते हैं । आप पशु आहार ऐप तथा Merapashu360 एप तथा वेबसाईट का उपयोग कर भैंस के अच्छी नस्लों जैसे  मुर्रा भैंस आदि को खरीद सकते हैं । यह भैंस खरीदने वाला ऐप आज हर जगह पशुपालक के लिए काफी उपयोग हो रहा है । और इससे लॉगगऑन को सहायता मिल रही है । 

इस वेबसाइट पर काली मुर्रा भैंस, छोटे और घुमावदार सींग, कीमत सिर्फ 80 हजार रुपये है। पशु की पोषक चीजों को आप यहाँ से अच्छी कीमतों पर मेरापशु360 एप के द्वारा आसानी से खरीद सकते हैं। यही नहीं अब आप मेरापशु 360 पर पशु की नस्ल, उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता और फोटो के साथ देख और खरीद सकते हैं । 

जहां आपको किसी भी कठिनयों का सामना नहीं करना पड़ता है । और आप निश्चिंत होकर अपना काम चला सकते हैं।  

0 Shares:
Leave a Reply
You May Also Like